तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई
मैंने तुझ पर सब कुछ वारा तू मुझको प्राणों से प्यारा तेरे जैसा साथ निभाया नही कोई तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई
घर घर तेरा नाम जपाऊं तेरी महिमा सबको सुनाऊं तेरे जैसा प्रेम दिखाया नही कोई तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई
तुम जैसा दातार न पाऊं तुमको छोड़ मैं किस दर जाऊं तेरे जैसा मान बढ़ाया नही कोई तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई
No comments:
Post a Comment