कृष्ण भजन : दीवाना दीवाना मेरा श्याम दीवाना राधा नाचती आई रे(बहुत प्यारा भजन)

 

दीवाना दीवाना दीवाना मेरा श्याम दीवाना राधा नाचती आई रे मेरा श्याम दीवाना

माथे की बिंदिया लाया मेरा मोहन मांग का टीका लाया मेरा मोहन राधा लगा के आई रे मेरा श्याम दीवाना 

कानों के झुमका लाया मेरा मोहन गले का हरवा लाया मेरा मोहन राधा पहन के आई रे मेरा श्याम दीवाना 

हाथों के कंगना लाया मेरा मोहन हाथों की चूड़ियां लाया मेरा मोहन राधा पहन के आई रे मेरा श्याम दीवाना 

पांव की पायल लाया मेरा मोहन राधा पहन के आई रे मेरा श्याम दीवाना 

अंगो की साड़ी लाया मेरा मोहन अंगों की चुनरी लाया मेरा मोहन राधा पहन के आई रे मेरा श्याम दीवाना 




Share:

No comments:

Post a Comment