रोके लक्षमण से पूछें अवध के पति मेरी प्राणों से प्यारी कहां खो गई
सूरज चंदा से पूछें बताओ तुम्हीं मेरी प्यारी सिया से मिलाओ तुम्हीं , तारा बनके क्या तारों में ओ छिप गई मेरी प्राणों से प्यारी कहां खो गई
गंगा जमुना से पूछें बताओ तुम्हीं मेरी प्यारी सिया से मिलाओ तुम्हीं , धारा बनके क्या लहरों में ओ छिप गई मेरी प्राणों से प्यारी कहां खो गई
तोता मैना से पूछें बताओ तुम्हीं मेरी प्यारी सिया से मिलाओ तुम्हीं चिड़िया बनके क्या अम्बर में ओ उड़ गई मेरी प्राणों से प्यारी कहां खो गई
No comments:
Post a Comment