तुलसा कौन से पुण्य किये तुमने सालिगराम तुम्हारे संग रहते हैं
तुलसा जिस घर में तुम रहती हो सालिगराम उसी घर जाते हैं तुलसा कौन से पुण्य किये तुमने सालिगराम तुम्हारे संग रहते हैं
तुलसा जब तुम दुल्हन बनती हो सालिगराम दूल्हा बन जाते हैं तुलसा कौन से पुण्य किये तुमने सालिगराम तुम्हारे संग रहते हैं
तुलसा जब श्रृंगार तुम करती हो सालिगराम देख खुश होते हैं तुलसा कौन से पुण्य किये तुमने सालिगराम तुम्हारे संग रहते हैं
तुलसा जब तुम भोग लगाती हो सालिगराम तभी कुछ खाते हैं तुलसा कौन से पुण्य किये तुमने सालिगराम तुम्हारे संग रहते हैं
No comments:
Post a Comment