दूल्हा सालिगराम तुलसा बनी रे दुल्हनिया गाओ सखी मंगल आई हैं शुभ घड़ियां
तुलसा के मांगो में टीका सजा है सालिगराम सेहरा सेहरे के बीच लरियां गाओ सखी मंगल आई हैं शुभ घड़ियां
तुलसा के गले में हरवा सजा है सालिगराम माला माला के बीच लरियां गाओ सखी मंगल आई हैं शुभ घड़ियां
तुलसा के हाथों में कंगना और चूड़ी सालिगराम कंकन कंकन के बीच घड़ियां गाओ सखी मंगल आई हैं शुभ घड़ियां
तुलसा के अंगों में लहंगा और चुनरी सालिगराम जामा जामा के बीच पटका गाओ सखी मंगल आई हैं शुभ घड़ियां
No comments:
Post a Comment