कर लो गऊ सेवा और सुन लो गऊ सेवा तुम्हारा जीवन बन जायेगा फिर मन न घबड़ायेगा कर लो गऊ सेवा
देवों ने माना है मेरी गऊ माता को पार भव करती है सुख देने वाली मां दुख हरने वाली मां पार भव करती है भोली भाली मां की जो सेवा कर जायेगा फिर मन न घबड़ायेगा कर लो गऊ सेवा
गौदान दानों में महादान कहाता है कर लो दिल खोल के यदि मुक्ति पानी है यदि भक्ति पानी है सुन लो गऊ कथा तुम किस्मत में जो न हो गऊ मां से मिल जायेगा फिर मन न घबड़ायेगा कर लो गऊ सेवा
नौ लाख गायों को नंदबाबा ने पाला मिले भगवान हैं तुम सब भी कर लेना गऊ मां की सेवा को तो होगा कल्याण है गऊ की सेवा से बेड़ा पार हो जायेगा फिर मन न घबड़ायेगा कर लो गऊ सेवा
No comments:
Post a Comment