मैं ससुराल नहीं जाऊंगी सुनो कृष्ण कन्हैया मैं ससुराल नहीं जाऊंगी सुनो मेरे सांवरिया
पहले लिवाने नंद बाबा आये तुलसा जी बोलीं मेरो जिया घबड़ाए ससुर जी के संग नहीं जाऊंगी सुनो कृष्ण कन्हैया
दूजे लिवाने यशोदा मैया आईं तुलसा जी बोलीं मेरो जिया घबड़ाए सासू जी के संग नहीं जाऊंगी सुनो कृष्ण कन्हैया
तीजे लिवाने वलदाऊ जी आये तुलसा जी बोलीं मेरो जिया घबड़ाए जेठ जी के संग नहीं जाऊंगी सुनो मेरे सांवरिया
चौथे लिवाने सालिगराम जी आये तुलसा जी बोलीं मेरो जिया हरषाये खुशी खुशी संग चली जाऊंगी मेरे श्याम सांवरिया
No comments:
Post a Comment