जन्मदिन आया मेरी लाड़ो का ये शुभ दिन आया मेरी बिटिया का
बुलाओ माली को सजाये पूरे घर को लगाये बंदनबारी घर और द्वारा जन्मदिन आया मेरी लाड़ो का
बुलाओ हलुआई बनाये वो मिठाई बटाओ लड्डू पेड़ा घर और मुहल्ला जन्मदिन आया मेरी लाड़ो का
बुलाओ दादी बाबा कटायें केक प्यारा मनाओ आज खुशियां मेरी बिटिया की जन्मदिन आया मेरी लाड़ो का
बुलाओ सखियों को गवाओ आज मंगल नचाओ बुआ फूफा मेरी लाड़ो के जन्मदिन आया मेरी लाड़ो का
No comments:
Post a Comment