माता भजन : सुनहरे पलों की सुनहरी यादें धमाकेदार डांस के साथ (नवरात्रि स्पेशल बहुत सुंदर भजन)

 

 

मेरी सहेलियों मेरे संग आओ माता रानी का जयकारा लगाओ कहीं तो मिल जायेगी मेरी अम्बे मां 

टीका भी है मां के बिंदिया भी है सिंन्दुरा ले आयेगा मेरा वालमा कहीं तो मिल जायेगी मेरी अम्बे मां

 हरवा भी है मां के लौकिट भी है माला ले आयेगा मेरा वालमा कहीं तो मिल जायेगी मेरी अम्बे मां 

कंगना भी है मां के चूड़ी भी है मेहंदी ले आयेगा मेरा वालमा कहीं तो मिल जायेगी मेरी अम्बे मां 

चोला भी है मां के साड़ी भी है चुनरी ले आयेगा मेरा वालमा कहीं तो मिल जायेगी मेरी अम्बे मां

 हलुआ भी है मां के पूड़ी भी है मेवा ले आयेगा मेरा वालमा कहीं तो मिल जायेगी मेरी अम्बे मां 




Share:

No comments:

Post a Comment