माता भजन : पकड़ लो हाथ जगदम्बे (मन में बसने वाला भजन सुनें नवरात्रि स्पेशल में)

 

 

पकड़ लो हाथ जगदम्बे नहीं तो डूब जायेंगे तुम्हारा कुछ न बिगड़ेगा हमारी जान जायेगी 

तुम्हारे ही भरोसे पर जमाना छोड़ बैठे हैं जमाने की तरफ देखो हमें कैसे निभाओगे 

पड़ी मझधार में नैया खिबैया कोई नहीं मिलता खिबैया आप बन जाओ तो बेड़ा पार हो जाये

 खड़ी हूं तेरे मन्दिर में शीष चरणों में रख दिया है नजर भर देख लो मैया तो ये जीवन सुधर जाए 

न मुझमें शक्ति है मैया न मुझमें भक्ति है मैया कृपा कर दो मेरी मैया तो भव से पार हो जाये 




Share:

No comments:

Post a Comment