माता भजन : कैसे मैं मनाऊं मेरी मैया (मैया को मनायें अपने कीर्तन में गायें) नवरात्रि स्पेशल

 

कैसे कैसे मैं मनाऊं मेरी मैया रूठीं कैसे कैसे मैं मनाऊं शेरावाली रूठीं

 पंडित घर गई वो घर पे नहीं कैसे पूजा मैं कराऊं मेरी मैया रूठीं कैसे हवन कराऊं मेरी मैया रूठीं 

माली घर गई वो घर पे नहीं कैसे फूल मैं चढ़ाऊं मेरी मैया रूठीं कैसे माला पहनाऊं मेरी मैया रूठीं 

बनिया घर गई वो घर पे नहीं कैसे नारियल चढ़ाऊं मेरी मैया रूठीं कैसे लौंग चढ़ाऊं मेरी मैया रूठीं 

दर्जी घर गई वो घर पे नहीं कैसे चोला मै पहनाऊं मेरी मैया रूठीं कैसे चुनरी मैं ओढाऊं मेरी मैया रूठीं 

सुनार घर गई वो घर पे नहीं कैसे पायल मैं पहनाऊं मेरी मैया रूठीं कैसे बिछुआ पहनाऊं मेरी मैया रूठीं 

हलुवाई घर गई वो घर पे नहीं कैसे भोग लगाऊं मेरी मैया रूठीं कैसे मैया को जिमाऊं मेरी मैया रूठीं 

भक्तों घर गई वो घर पे नहीं कैसे कीर्तन कराऊं मेरी मैया रूठीं कैसे भेंट मैं सुनाऊं मेरी मैया रूठीं 




Share:

No comments:

Post a Comment