माता भजन : बैठी शेरावाली मां भंडारा खोले (ऐसा भजन जिसे सुनते ही रहेंगे नवरात्रि स्पेशल)

 

 

चलो चलो रे भवन में मारो मन डोले मन डोले बैठीं शेरावाली मां भंडारा खोले 

डगर मगर मां के दरबारे गहरी गहरी खाई जय माता की कहते जाओ चलते जाओ अंगाड़ी चढ़ो चढ़ो रे चढ़ाइयां भक्तों हौले हौले बैठीं शेरावाली मां भंडारा खोले 

मां के भवन की शोभा देखो लगती कितनी न्यारी बाणगंगा स्नान करके पहुंचो अर्द्धकुमारी हाथी मत्था की चढ़ाइयां चढ़ो हौले हौले बैठीं शेरावाली मां भंडारा खोले 

लहर लहर लहराये झंडे जगमग ज्योति जली है मां का दर्शन करने को सारी दुनिया खड़ी है दर्शन देंगी रे भवानी भक्तों हौले हौले बैठीं शेरावाली मां भंडारा खोले 




Share:

No comments:

Post a Comment