माता भजन : खिले फूलों से डालिया गुलाब की सजी (चलो दर्शन पायें नवरात्रि स्पेशल मनमोहक भजन)

 

 

खिले फूलों की डालिया गुलाब से सजी चलो मंदिर चलें हम दोनों सखी 

मेरी मैया के माथे पे बिंदिया लगी चलो सिंन्दुरा लगायें जोड़े से सखी खिले फूलों की डालिया गुलाब से सजी 

मेरी मैया के कानों में झुमका सजे चलो माला पहनायें जोड़े से सखी खिले फूलों की डालिया गुलाब से सजी 

मेरी मैया के हाथों में मेहंदी रची चलो चूड़ी पहनायें जोड़े से सखी खिले फूलों की डालिया गुलाब से सजी 

मेरी मैया के पांव में पायल सजी चलो बिछूआ पहनायें जोड़े से सखी खिले फूलों की डालिया गुलाब से सजी 

मेरी मैया के अंगों में चोला सजा चलो चुनरी ओढायें जोड़े से सखी खिले फूलों की डालिया गुलाब से सजी 

मेरी मैया ने हमको सब कुछ दिया उनका दर्शन पायें जोड़े से सखी खिले फूलों की डालिया गुलाब से सजी 




Share:

No comments:

Post a Comment