अम्बे मैया का आया त्योहार भक्तों नवरात्रि है माता रानी का आया त्योहार भक्तों नवरात्रि है
घर घर में मां की ज्योति जलेगी कलश सजाकर पूजा होगी और मां का सजेगा दरबार भक्तों नवरात्रि है
नौ दिन मैया नौ रूपों में दरश दिखायेंगी घर घर में खुशियों की छायेगी बहार भक्तों नवरात्रि है
आरती होगी पूजन होगा सखियों के संग कीर्तन होगा झूमेंगे सब परिवार भक्तों नवरात्रि है
नवमी के दिन नौ कन्या बनकर घर आयेंगी मां सजधज कर भोग करेंगी स्वीकार भक्तों नवरात्रि है
No comments:
Post a Comment