छोटा सा मन्दिर बनायेंगे अम्बे मां को मनायेंगे
हाथों में लेके गंगाजल गागर मैया के चरण धुलायेंगे अम्बे मां को मनायेंगे
हाथों में लेके केसर रोली मैया को तिलक लगायेंगे अम्बे मां को मनायेंगे
हाथों में लेके फूलों की माला मैया के गले में पहनायेंगे अम्बे मां को मनायेंगे
हाथों में लेके आरती की थाली मैया की आरती गायेंगे अम्बे मां को मनायेंगे
हाथों में लेके भोग की थाली मैया को भोग लगायेंगे अम्बे मां को मनायेंगे
हाथों में लेके ढोलक मजीरा मैया को भजन सुनायेंगे अम्बे मां को मनायेंगे
No comments:
Post a Comment