माता भजन : जब नारियल चढ़ाया गोदी लाल दिया(ऐसा भजन जिसे बार बार आप सुनेंगे नवरात्रि स्पेशल

 

 

मेरी शेरोंवाली मैया ने कमाल कर दिया , कमाल कर दिया कि बेड़ा पार कर दिया मेरी शेरोंवाली मैया ने कमाल कर दिया 

मैंने कलश धराया मां का आना हो गया जब जयोति जलाई तो उजाला हो गया 

मैंने मां को सजाया तो सुहाग दे दिया जब चुनरी ओढ़ाई मालामाल कर दिया 

मैंने भजन सुनाए दुख दूर कर दिया जब आरती उतारी सारा संकट हर लिया 

मैंने भोग लगाया तो भंडारा भर दिया जब नारियल चढ़ाया गोदी लाल दे दिया 




Share:

No comments:

Post a Comment