माता भजन : तेरे दर्शन को हम बेचैन मैया आओ न (ऐसा भजन जो मन को छू जाये नवरात्रि स्पेशल)

 

 

आओ न मैया आओ न तेरे दर्शन को हम बेचैन मैया आओ न ले लो न शरण में ले लो न तेरे दर्शन को हम बेचैन शरण में ले लो न 

शाम सबेरे तेरी रास्ता निहारूं मैया मैया कह के पुकारूं बोलो न मैया बोलो न तेरे दर्शन को हम बेचैन मैया बोलो न 

आ भी जाओ संकट हरनी बेटी बुलाये तुम्हें मां जग जननी करना न देरी करना न तेरे दर्शन को हम बेचैन देरी करना न 

आओगी तो तेरे गले में लिपट जाऊंगी हाल मैं सारा अपना सुनाऊंगी जाना न चली जाना न बातें करने को हम बेचैन मैया जाना न 




Share:

No comments:

Post a Comment