माता भजन : मेरे नैनो में बस जाओ शेरावाली (नवरात्रि स्पेशल ऐसा भजन जो मन में बस जाये)

 

 

मेरे नैनों में बस जाओ ओ शेरोंवाली प्यारी प्यारी तेरे चरणों में जीवन बिताऊं ओ शेरोंवाली प्यारी प्यारी 

छत्र चढ़ाऊं मैया मुकुट पहनाऊं बिंदिया तुम्हें लगाऊं ओ शेरोंवाली प्यारी प्यारी 

हरवा पहनाऊं मैया कंगना पहनाऊं मेहंदी तुम्हें लगाऊं ओ शेरोंवाली प्यारी प्यारी 

पायल पहनाऊं मैया बिछुआ पहनाऊं महावर तुम्हें लगाऊं ओ शेरोंवाली प्यारी प्यारी 

चोला पहनाऊं मैया चुनरी ओढाऊं रूचि रूचि भोग लगाऊं ओ शेरोंवाली प्यारी प्यारी 

ढोलक बजाऊं मैया चिमटा बजाऊं भेंटे तुम्हें सुनाऊं ओ शेरोंवाली प्यारी प्यारी 

खाली झोली मैया लेकर आई झोली तुमसे भराऊं ओ शेरोंवाली प्यारी प्यारी 




Share:

No comments:

Post a Comment