गौरा जी के लाड़ले गणेश को पूजे सारी दुनिया मनावे सारी दुनिया पूजे सारी दुनिया
मैल का पुतला गौरा ने बनाया शक्ति के कारण शिवशक्ति बनाया द्वारे खड़ा किया गणेश को पूजे सारी दुनिया मनावे सारी दुनिया
बाहर से आए भोले भंडारी बालक को देख के हैरानी हुई भारी अंदर न जाओ नहावे माता जी हमारी रोका था बालक ने महेश को पूजे सारी दुनिया मनावे सारी दुनिया
खींच त्रिशूल शिवशंकर जी ने मारा धड़ से बालक का शीष उतारा मार दिया गणेश को पूजे सारी दुनिया मनावे सारी दुनिया नहाके गौरा जी ने खोला जब अपना द्वार जीवित न पाया अपने लाल को पूजे सारी दुनिया मनावे सारी दुनिया
ये क्या किया तूने मेरे भोले स्वामी बालक को मारा तुमने मेरे अंतर्यामी जग में होगी तुम्हारी बड़ी बदनामी जीवित करो मेरे लाल को पूजे सारी दुनिया मनावे सारी दुनिया
शिवशंकर ने अपने गण को बुलाया हाथी का मस्तक गणेश को लगाया जिन्दा कर दिया गणेश को पूजे सारी दुनिया मनावे सारी दुनिया
सबसे पहले गणपति की पूजा बाद में सब देवों की पूजा शीष झुकाऊं गणेश को पूजे सारी दुनिया मनावे सारी दुनिया
No comments:
Post a Comment