माता भजन : मैया बैठीं गुफा के बीच चलो हम दर्शन (बिना सुने नही रह पायेंगे नवरात्रि स्पेशल)

 

मेरी मैया का आया सन्देश चलो री सखी कटरा चलें मैया बैठी गुफा के बीच चलो रे हम दर्शन करें 

संग में ले लो पान सुपाड़ी ध्वजा नारियल रूपइया डाली मां को भेंट चढ़ायेंगे हम चलो री सखी कटरा चलें 

हाथों में लेलो पूजा की थाली केसर रोली दिया और बाती मां की आरती उतारेंगे हम चलो री सखी कटरा चलें 

संग में लेलो बिंदिया सिंन्दुरा माला कंगना लाल चुनरिया 

मां को चुनरी ओढायेंगे हम चलो री सखी कटरा चलें 

हाथों में ले लो भोग की थाली मेवा बतासा हलुआ पूड़ी मां को भोग लगायेंगे हम चलो री सखी कटरा चलें

 मैया सबके संकट हरतीं मनवांछित फल सबको देतीं मां को शीष झुकायेंगे हम चलो री सखी कटरा चलें 



Share:

No comments:

Post a Comment