हनुमान भजन: राम लेने खबर मेरी कब(एक महीने के अंदर नही आये तो फिर जिंदा सिया मंगलवार स्पेशल)

 

रोके हनुमत से कहने लगी जानकी राम लेने खबर मेरी कब आयेंगे एक महीने के अंदर नही आयेंगे तो फिर जिंदा सिया को नहीं पायेंगे 

माता अब न डरो दिल में धीरज धरो अपने मन में तनिक भी न शंका करो प्रभू आयेंगे कपियों की सेना लेकर जीतकर माता लंका से ले जायेंगे 

कहें सीता नही आता मुझको आता यकीन बड़े बलधारी हैं लंका वाले सभी प्रभू कपियों को लेकर अगर आयेंगे विजय लंका में हरगिज नहीं पायेंगे 

सुनके ऐसे वचन पास आये कपि भूधराकार खुद को दिखाया कपि हुआ विश्वास माता को बजरंगबली जीत लंका सियाराम मिलवायेंगे 




Share:

No comments:

Post a Comment