माता भजन : मैं तो दर्शन पाऊंगी चाहें लोग बोलियां (नवरात्रि स्पेशल जो मन को छू जाये फरमाइश पर)

 

 

मां के मन्दिर जाऊंगी चाहें लोग बोलियां बोलें मैं तो दर्शन पाऊंगी चाहें लोग बोलियां बोलें 

सासू रोकें ससुरा रोकें रोक रहा घर वाला कोठे ऊपर कोठरी में उसपे लगा दिया ताला ताला तोड़ के आऊंगी चाहें लोग बोलियां बोलें 

जिठनी रोकें जेठ जी रोकें रोक रहा घर वाला कोठे ऊपर कोठरी में उसपे लगा दिया ताला ताला तोड़ के आऊंगी चाहें लोग बोलियां बोलें 

देवर रोकें देवरानी रोकें रोक रहा घर वाला कोठे ऊपर कोठरी में उसपे लगा दिया ताला ताला तोड़ के आऊंगी चाहें लोग बोलियां बोलें 

ननदी रोकें ननदोई रोकें रोक रहा घर वाला कोठे ऊपर कोठरी में उसपे लगा दिया ताला ताला तोड़ के आऊंगी चाहें लोग बोलियां बोलें 

पड़ोसी रोकें पड़ोसिन रोकें रोक रहा घर वाला कोठे ऊपर कोठरी में उसपे लगा दिया ताला ताला तोड़ के आऊंगी चाहें लोग बोलियां बोलें 




Share:

No comments:

Post a Comment