जच्चा छुप छुप करें इशारे पिया आय जाओ पास हमारे
मैंने मैया की कही सासू ले आये क्या बहरे कान तुम्हारे पिया आय जाओ पास हमारे
मैंने भाभी की कही जिठनी ले आये क्या बहरे कान तुम्हारे पिया आय जाओ पास हमारे
मैंने बहना की कही ननदी ले आये क्या बहरे कान तुम्हारे पिया आय जाओ पास हमारे
मैंने भैया की कही देवर ले आये क्या बहरे कान तुम्हारे पिया आय जाओ पास हमारे
No comments:
Post a Comment