काली मैया काली मैया जपा करो भरेंगी भंडारे नाम लिया करो
बड़ी बड़ी आंखें मां की जीभा का रंग लाल है सिर पे मुकुट सोहे रूप विकराल है मन्दिर में दर्शन किया करो भरेंगी भंडारे नाम लिया करो
काला काला चोला मां का चुनरी काली काली है सुख शांति देने वाली बड़ी भोली भाली है चरणों में शीश को झुका लिया करो भरेंगी भंडारे नाम लिया करो
बड़े बड़े असुरों का किया संहार है इनकी शरण जो जाये करतीं बेड़ा पार है सुबह शाम याद मां को किया करो भरेंगी भंडारे नाम लिया करो
No comments:
Post a Comment