आजा आजा हमारे घर आजा सांवरे आए सब रिश्तेदार तू ना आया तारणहार आजा आजा हमारे घर आजा सांवरे
बंसी बजाते हुए राधे को संग लाना आई शुभ घड़ी आई तुम भी जरूर आना
तेरे कोमल हैं पांव कहीं धूप कहीं छांव आजा आजा हमारे घर आजा सांवरे आए सब रिश्तेदार तू ना आया तारणहार
कमियां ही कमियां ये दुनिया निकाले मुखड़े तो गोरे गोरे मन काले काले
जितने मुंह उतनी बात हम जोड़े दोनों हाथ आजा आजा हमारे घर आजा सांवरे
आए सब रिश्तेदार तू ना आया तारणहार
अब तो कन्हैया बस तेरा ही सहारा हम भी तुम्हारे और घर भी तुम्हारा
काली कमली मे आना मुरली आके बजाना आजा आजा हमारे घर आजा सांवरे
आए सब रिश्तेदार तू ना आया तारणहार
No comments:
Post a Comment