अंगले जन्म में कान्हा बनाना मोहे बांसुरिया
ओठों से अपने लगाके बजाना मेरे सांवरिया
कान्हा तेरी बंशी बड़ी किस्मत वाली है इसीलिए तूने ओठों से लगा ली है सोये जो भाग्य हमारे जगाना मेरे सांवरिया अंगले जन्म में कान्हा बनाना मोहे बांसुरिया
इंसान से अच्छा मेरा मुरली बन जाना है होगा सौभाग्य मेरा ओठों से लग जाना है मुझको अपनी उंगली से नचाना नचाना मेरे सांवरिया
अंगले जन्म में कान्हा बनाना मोहे बांसुरिया
वादा करो मोहन मुझे मुरली बनाओगे बनवारी दुनिया को मेरी धुन पे नचाओगे छोड़ के मुझको अकेले न जाना मेरे सांवरिया अंगले जन्म में कान्हा बनाना मोहे बांसुरिया
No comments:
Post a Comment