तेरी मुरली मैं बन जाऊं घनश्याम ओ मेरे प्रभू ओंठो से लग जाऊं नंदलाल ओ मेरे
हमने सुना है ये कान्हा प्रभू मुरली है तेरी प्रभू तेर मैं हो जाऊं घनश्याम ओ मेरे प्रभू ओंठो से लग जाऊं नंदलाल ओ मेरे कान्हा तुम्हारी ये मुरली तुम्हें प्राणों से प्यारी तेरा प्यारा मैं बन जाऊं घनश्याम ओ मेरे प्रभू ओंठो से लग जाऊं नंदलाल ओ मेरे
कान्हा तुम्हारे हाथ में मुरली सदा रहती तेरे हाथ में रहना चाहूं घनश्याम ओ मेरे प्रभू ओंठो से लग जाऊं नंदलाल ओ मेरे
कान्हा तुम्हारी कमर में मुरली लगी रहती तेरे तन से मैं लग जाऊं घनश्याम ओ मेरे प्रभू ओंठो से लग जाऊं नंदलाल ओ मेरे
कान्हा मेरे जीवन की बस एक तमन्ना है तेरे दर्शन मैं पा जाऊं घनश्याम ओ मेरे प्रभू ओंठो से लग जाऊं नंदलाल ओ मेरे
No comments:
Post a Comment