गणेश भजन : इक दिन मेरे घर आना शिव गौरी के लाला (गणेश चतुर्थी स्पेशल एकदम नया भजन)

 

एक दिन मेरे घर आना शिव गौरी के लाला 

तेरे लिए गणपति मंडप सजाया है फूलों में चलकर आना शिव गौरी के लाला इक दिन मेरे घर आना शिव गौरी के लाला तेरे लिए गणपति झूला डाला है झूला झुलाऊंगी अंगना शिव गौरी के लाला इक दिन मेरे घर आना शिव गौरी के लाला तेरे लिए गणपति घुंघरू मंगाये हैं छम-छम नाच दिखाना शिव गौरी के लाला इक दिन मेरे घर आना शिव गौरी के लाला तेरे लिए गणपति सखियां बुलाई हैं आशीर्वाद दे जाना शिव गौरी के लाला इक दिन मेरे घर आना शिव गौरी के लाला तेरे लिए गणपति पकवान बनाए हैं रूचि रूचि भोग लगाना शिव गौरी के लाला इक दिन मेरे घर आना शिव गौरी के लाला

 

 

Share:

No comments:

Post a Comment