हुए देवकी के लाल यशोदा जच्चा बनी
हुआ महलों में शोर दादी आने लगीं और आकर के नारा छिनाने लगीं बाजे शंख घड़ियाल कृष्ण लिए अवतार यदुवंशियों के कुल का उजाला हुआ
हुआ महलों में शोर सासू आने लगीं और आकर के चरूआ रखाने लगीं बाजे शंख घड़ियाल कृष्ण लिये अवतार यदुवंशियों के कुल का उजाला हुआ
हुआ महलों मे शोर जिठनी आने लगीं और आकर के पीपल पिसाने लगीं बाजे शंख घड़ियाल कृष्ण लिये अवतार यदुवंशियों के कुल का उजाला हुआ
हुआ महलों में शोर ननदी आने लगीं और आकर के काजल लगाने लगीं बाजे शंख घड़ियाल कृष्ण लिये अवतार यदुवंशियों के कुल का उजाला हुआ
हुआ महलों में शोर देवर आने लगे और आकर के बंशी बजाने लगे बाजे शंख घड़ियाल कृष्ण लिये अवतार यदुवंशियों के कुल का उजाला हुआ
हुआ महलों में शोर सखियां आने लगीं और आकर के मंगल वो गाने लगीं बाजे शंख घड़ियाल कृष्ण लिये अवतार यदुवंशियों के कुल का उजाला हुआ
No comments:
Post a Comment