कृष्ण झूला गीत : गोकुल में आया बढइया पलना ले लो मैया (झूलेगा माखन चुरइया जन्माष्टमी स्पेशल)

 

 

गोकुल में आया बढ़इया पलना ले लो मैया द्वारे पे आया बढ़इया पलना ले लो मैया 

पलने का मोल ब्रम्हा जी करेंगे ब्रह्म जी करेंगे ब्रम्हाणी करेंगी झूलेगा सृष्टि रचइया पलना ले लो मैया 

पलने का मोल शिव भोले करेंगे भोले करेंगे माता गौरी करेंगी झूलेगा जग का पलइया पलना ले लो मैया 

पलने का मोल नंदबाबा करेंगे बाबा करेंगे मैया रोहिणी करेंगी झूलेगा यशोदा का छैया पलना ले लो मैया 

पलने का मोल सब ग्वाले करेंगे ग्वाले करेंगे सब गोपी करेंगी झूलेगा माखन चुरइया पलना ले लो मैया 

पलने का मोल पांचों पांडवों करेंगे पांडवों करेंगे द्रोपदी जी करेंगी झूलेगा गीता सुनइया पलना ले लो मैया 

पलने का मोल सब देव करेंगे देव करेंगे सब भक्त करेंगे झूलेगा संकट हरइया पलना ले लो मैया 



Share:

No comments:

Post a Comment