गौरी गणेश मनाओ मनाओ मेरी सखियों पहले गणराज मनाओ मनाओ मेरी सखियों
इनके मनाये से विध्न न बाधा शुभ लाभ घर में ले आओ ले आओ मेरी सखियों
माथे पे तिलक गले फूल माला लड्डूओं का भोग लगाओ लगाओ मेरी सखियों
पिता इनके भोले बाबा गौरा हैं माता काटें जो जग के कलेश क्लेश मेरी सखियों
धूप दीप से करो आरती देवों के दर्शन पाओ पाओ मेरी सखियों पहले गणराज मनाओ मनाओ मेरी सखियों
No comments:
Post a Comment