गणराज गजानन तुम मेरा काम सफल करना महाराज गजानन तुम मेरा काम सफल करना
देवों में प्रथम तुम हो दुनिया में जाने जाते हो इस पाप की दुनिया में प्रभू तुम ही सहारे हो आ जाओ पूजा में मेरी पूजा सफल करना
शंकर के प्यारे हो गौरा के दुलारे हो मेरे इस जीवन के तुम ही रखवारे हो मेरी डूबी हुई नैया प्रभू पार लगा देना
मूषक तेरा वाहन है लम्बोदर कहलाये कण कण में गजानन हो कोई पार न तेरा पाये आकर के गणपति तुम मेरी बिगड़ी बना देना
No comments:
Post a Comment