सुहाग गीत : गौरी मैया कामना पूरी करना (गोदी का लालन अमर करना हरितालिका तीज स्पेशल)

 

 

गौरी मैया कामना पूरी करना मेरी लाज रखना मैया ध्यान रखना गौरी मैया कामना पूरी करना 

मेरे माथे पे बिंदिया चमकती रहे भरी सिन्दूर से मांग अमर करना गौरी मैया कामना पूरी करना 

मेरे हाथों में चूड़ी खनकती रहें रचे मेहंदी से हाथ अमर करना गौरी मैया कामना पूरी करना 

मेरे पैरों में पायल बजती रहें लगी एड़ी में महावर अमर करना गौरी मैया कामना पूरी करना 

मेरा सोलह श्रृंगार मैया सजता रहे मेरी लाल चुनरिया अमर करना गौरी मैया कामना पूरी करना 

मेरे सजना का साथ मैया हरदम रहे मेरी गोदी का लालन अमर करना गौरी मैया कामना पूरी करना  



Share:

No comments:

Post a Comment