कृष्ण भजन : (जन्माष्टमी एवं एकादशी स्पेशल) कान्हा के आने से आये बहार बड़ा प्यारा है मेरा सांवरिया)



कान्हा के आने से आये बहार कान्हा के जाने से जाये बहार बड़ा प्यारा प्यारा है मेरा सांवरिया बड़ा भोला भाला है मेरा सांवरिया
बंशी बजाये ऐसे जैसे हो कोई बंशी बजइया पूछो तो कौन है वो नंद जी का लाला है मेरा सांवरिया
गैयां चराये ऐसे जैसे हो कोई गैयां चरइया पूछो तो कौन है वो गोकुल का ग्वाला है मेरा सांवरिया
माखन चुराये ऐसे जैसे हो कोई माखन चुरइया पूछो तो कौन है वो यशोदा का लाला है मेरा सांवरिया
रास रचाये ऐसे जैसे हो कोई रास रचइया पूछो तो कौन है वो राधा का दीवाना है मेरा सांवरिया
बिगड़ी बनाये ऐसे जैसे हो कोई बिगड़ी बनइया पूछो तो कौन है वो जग का रचइया है मेरा सांवरिया


Share:

No comments:

Post a Comment