ओ मेरे भोले बाबा हमें कैलाश घुमाय देव, कैलाश घुमाय देव हमें पर्वत घुमाय देव ओ मेरे भोले बाबा हमें कैलाश घुमाय देव
मेरे भोले बाबा के जटाओं में गंगा ओ मेरे भोले बाबा हमें गंगा नहलाय देव
मेरे भोले बाबा के हाथों में डमरू ओ मेरे भोले बाबा जरा डमरू बजाय देव
मेरे भोले बाबा की नंदी सवारी ओ मेरे भोले बाबा तुम हमको बैठाय लेव
मेरे भोले बाबा के बगल में गौरा ओ मेरे भोले बाबा संग में दर्शन कराय देव
मेरे भोले बाबा के पैरों में घुंघरू ओ मेरे भोले बाबा जरा नाच के दिखाय देव
मेरे भोले बाबा के गोदी में गणपति ओ मेरे भोले बाबा मेरे संकट टलाय देव
Nice
ReplyDelete