अपने गुरु से क्या मांगू बिन मांगे ही सब कुछ मिल गया
माता मिली मोहे पिता मिले हैं एक प्यारा सा भैया मिल गया
अपने गुरु से क्या मांगू बिन मांगे ही सब कुछ मिल गया
सासू मिलीं मोहे ससुर मिले हैं मोहे प्यारा सजनवा मिल गया
अपने गुरु से क्या मांगू बिन मांगे ही सब कुछ मिल गया
चूड़ी मिली है मोहे बिंदिया मिली है मोहे मांगों का सिन्दूरा मिल गया
अपने गुरु से क्या मांगू बिन मांगे ही सब कुछ मिल गया
बेटा मिला मोहे बेटी मिली है मोहे गुरु का ठिकाना मिल गया
अपने गुरु से क्या मांगू बिन मांगे ही सब कुछ मिल गया
No comments:
Post a Comment