भोले बसे कैलाश लेके गौरा गणपति साथ डमरू बाजे हाथों में छम छम नाचे
भोलेनाथ
सुनके आवाज वहां ब्रम्हा जी आये संग में ब्राम्हणी को लाये दोनों करें जय
जयकार जय हो जय हो भोलेनाथ बाजे डमरू हाथों में छम-छम नाचें भोले नाथ
सुनके आवाज वहां विष्णु जी आये संग में लक्ष्मी मैया लाये दोनों करें जय
जयकार जय हो जय हो भोलेनाथ डमरू बाजे हाथों में छम-छम नाचें भोले नाथ
सुनके आवाज वहां राम जी आये संग में सीता मैया लाये दोनों करें जय जयकार जय
हो जय हो भोलेनाथ डमरू बाजे हाथों में छम-छम नाचें भोले नाथ
सुनके आवाज वहां कृष्णा जी आये संग में राधा रानी लाये दोनों करें जय जयकार
जय हो जय हो भोलेनाथ डमरू बाजे हाथों में छम छम नाचे भोले नाथ
सुनके आवाज वहां मैया जी आईं संग में लांगुर भैरव लाईं सब मिल करें जय
जयकार जय हो जय हो भोलेनाथ डमरू बाजे हाथों में छम-छम नाचें भोले नाथ
सुनके आवाज वहां भगता भी आये संग में अपने संगत लाये सब मिल करें जय जयकार
जय हो जय हो भोलेनाथ डमरू बाजे हाथों में छम-छम नाचें भोले नाथ
No comments:
Post a Comment