शिव भजन : मेरी कुटिया बनवाय देव भोले बाबा मैं रहूंगी तेरी काशी में (सावन मास स्पेशल)



मेरी कुटिया बनवाय देव भोले बाबा मैं रहूंगी तेरी काशी में
तेरी काशी में गंगा बहती स्नान करूंगी भोले बाबा मैं रहूंगी तेरी काशी में
तेरी काशी में मन्दिर शिवालय पूजा पाठ करूंगी भोले बाबा मैं रहूंगी तेरी काशी में
तेरी काशी में कन्या रहतीं कन्यादान करूंगी भोले बाबा मैं रहूंगी तेरी काशी में
तेरी काशी में अनाथ रहते हैं उनकी सेवा करूंगी भोले बाबा मैं रहूंगी तेरी काशी में
तेरी काशी में निर्धन रहते धन दान करूंगी भोले बाबा मैं रहूंगी तेरी काशी में


Share:

No comments:

Post a Comment