राम भजन : आयेंगे राम घर पावन होगा नयनों को राम तेरा दर्शन होगा (मंगलवार स्पेशल भजन)




राम की लगन में मगन मन होगा नयनों को राम तेरा दर्शन होगा
चरणों में तेरे मेरा जीवन होगा नयनों को राम तेरा दर्शन होगा
प्रेम से मगन मन में राम को बिठायेंगे पलकों के हिलोरे से झूला झूलायेंगे आयेंगे राम घर पावन होगा नयनों को राम तेरा दर्शन होगा
फिर तो हम राम जी के चरण पखारेंगे चरणामृत पी के मतवाले बन जायेंगे भव से पार कराना होगा नयनों को राम तेरा दर्शन होगा
प्रथ्वी का यह भार श्री राम जी उतारेंगे भक्तों की रक्षा कर दुष्टों को संहारेंगे फिर तो ये जग सारा पावन होगा नयनों को राम तेरा दर्शन होगा


Share:

No comments:

Post a Comment