कृष्ण भजन : तुम हमको बुला लो बृंदावन (भक्तों का निवेदन सुन लिया बांके बिहारी ने)



मेरा मन न लगे अब मनमोहन तुम हमको बुला लो बृंदावन
दर्शन को तरस गए मनमोहन तुम हमको बुला लो बृंदावन
बृंदावन में यमुना धारा , बहे निर्मल शीतल जल धारा स्नान करेंगे मनमोहन तुम हमको बुला लो बृंदावन
बृंदावन में राधा रानी , राधा रानी बृज की महारानी उनके दर्शन करेंगे मनमोहन तुम हमको बुला लो बृंदावन
बृंदावन में सन्तों का डेरा , श्रषि मुनियों का लगता फेरा सत्संग सुनेंगे मनमोहन तुम हमको बुला लो बृंदावन
बृंदावन में मेरे गोवर्धन ,करूं परिक्रमा खुश होवे मन उनके चरणों में रहेंगे मनमोहन तुम हमको बुला लो बृंदावन बृंदावन में मेरे श्याम सुन्दर , भक्तों को देते हैं दर्शन भव पार करेंगे मनमोहन तुम हमको बुला लो बृंदावन


Share:

No comments:

Post a Comment