कब लोगे हमरी खबरिया मेरे बंजरगबली
कलियुग एक पल पीछा न छोड़े , पग पग पाप की गठरिया मेरे बजरंगबली
कब लोगे हमरी खबरिया मेरे बंजरगबली
काम क्रोध मद लोभ मिटा दो ,हर लो तुम मोह की पिटरिया मेरे बजरंगबली
कब लोगे हमरी खबरिया मेरे बंजरगबली
राम नाम धन कर ले कमाई , भर दो तुम मन की तिजोरिया मेरे बजरंगबली
कब लोगे हमरी खबरिया मेरे बंजरगबली
अंजनी के लाल तेरे पैंया पड़ूं मैं , मोह पंहुचा दो राम की नगरिया मेरे बजरंगबली
कब लोगे हमरी खबरिया मेरे बंजरगबली
No comments:
Post a Comment