सजना तू जो मिला सारी दुनिया मिली खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली खिला
जो मेरा दिल सारी बगिया खिली
तू है चन्दा मेरा तू है तारा मेरा तू ही ज्योति के जैसा उजाला मेरा तेरे
रंग में रंगी मेरे दिल की कली खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली
सात फेरों का बन्धन है मेरा सजन तेरे प्यार में बंध गया मेरा ये मन तू जिधर
ले चला उधर मैं चली खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली
उम्र भर रहेंगे हम संग में सजन तेरी गोद में मेरा निकलेगा दम तू है सूरज
मेरा मैं हूं सूरजमुखी खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली
No comments:
Post a Comment