माता रानी भजन : बोलो जयकारा भजन करो रे बाज रही पायल माँ आए रही रे( मधुर भजन)




बोलो जयकारा भजन करो रे बाज रही पायल मां आय रहीं रे बज रही पायल मां आय रहीं रे
बागों में जाकर माली से पूछा कलियों में जाकर छिप गई रे बाज रही पायल मां आय रहीं रे
महलों में जाकर राजा से पूछा खिड़की की ओट में छिप गई रे बाज रही पायल मां आय रहीं रे
गलियों में जाकर लोगों से पूछा चौबारे में जाकर छिप गई रे बाज रही पायल मां आय रहीं रे
मन्दिर में जाकर पंडित से पूछा झंडे की ओट में छिप गई रे बाज रही पायल मां आय रहीं रे
कीर्तन में जाकर भक्तों से पूछा ढोलक की ओट में छिप गई रे बाज रही पायल मां आय रह र


Share:

No comments:

Post a Comment