कृष्ण भजन : अंगना में बैठी तुलसा प्यारी आय जइयो मुरारी (मधुर भजन आपके लिए)



बचपन की तेरी मेरी यारी आय जइयो मुरारी
जो तू मुरारी मेरी गलियां न जाने गलियों में बैठी गवालिन प्यारी आय जइयो मुरारी लाल
जो तू मुरारी मेरो महला न जाने महलों में लिखा राधा रानी आय जइयो मुरारी
जो तू मुरारी मेरो अंगना न जाने अंगना में बैठी तुलसा प्यारी आय जइयो मुरारी
जो तू मुरारी मेरो बागा न जाने पत्तों पे बैठे बनवारी आय जइयो मुरारी जो तू मुरारी
मेरो पनघट न जाने पनघट पे बैठी राधा प्यारी आय जइयो मुरारी


Share:

No comments:

Post a Comment