माता पिता पर भजन : हर माता-पिता को समर्पित ये अदभुत भजन एक बार अवश्य सुनें




नही मिलते दोबारा ये करो मां बाप की सेवा अगर जीवन में सुख पाना करो मां बाप की सेवा
हरी का रूप कहलाते लिखा है वेद पुराणों में कभी दिल न दुखाना तुम करो मां बाप की सेवा
हैं तीरथ जितने दुनिया में सभी मां बाप के चरणों में बहेगी गंगा धारा घर घर में करो मां बाप की सेवा
है क्षण भर की ये जिंदगानी कद्र करो इनकी तुम प्राणी तभी सुख पाओगे बन्दे करो मां बाप की सेवा


Share:

No comments:

Post a Comment