ओम लिख दो हरी ओम लिख दो मेरे तन मन में गुरू जी का नाम लिख दो मेरे तन मन में गुरू जी का नाम लिख दो
माथे पे लिख दो नाम गुरु का आंखों में गुरू का दीदार लिख दो मेरे तन मन में गुरू जी का नाम लिख दो
जीभा पे लिख दो शब्द गुरू का कानों में गुरू की झनकार लिख दो मेरे तन मन में गरू जी का नाम लिख दो
हाथों में लिख दो सेवा गुरू की तन मन धन सब बार लिख दो मेरे तन मन में गुरू जी का नाम लिख दो
मत लिखना मेरे गुरू से बिछुड़ना जीवन भर उनका साथ लिख दो मेरे तन मन में गुरू जी का नाम लिख दो
No comments:
Post a Comment