सुहाग गीत : सिन्दूर काजल और चूड़ी मैया (बहुत ही प्यारा व मधुर सुहाग गीत सुनें)




झिलमिल सितारों की चूनर मैया सिन्दूर काजल और चूड़ी मैया आई हूं चरणों में अर्पण करने मैया झिलमिल सितारों की चूनर मैया सिन्दूर काजल और चूड़ी मैया
मेरे माथे की बिंदिया का रंग हो न फीका मांग में सिंदूर का जिंदा रहे टीका रखना सदा तुम सुहागिन मैया सिंदूर काजल और चूड़ी मैया
सोलह श्रृंगार मैया करती रहूं हरदम सजना के चरणों में निकले मेरा दम सेवा में गुजरे ये जीवन मैया सिंदूर काजल और चूड़ी मैया
मेरे घर परिवार का ख्याल मैया रखना मेरी बगिया को संभाल मैया रखना हम सब ये तेरी संतान हैं मैया सिंदूर काजल और चूड़ी मैया


Share:

No comments:

Post a Comment