शिव भजन : द्वारे खड़े शिव जी लगाई टेर मां (गोकुल में कृष्ण को जब देखने गये शिव जी)



द्वारे खड़े शिव जी लगाई टेर मां देखन को आये मैया तेरो ललना देखन को आये मैया तेरो ललना
कैलाश पर्वत का मैं रहने वाला मुझको बुलाते हैं सब भोले बाबा बिनती है छोटी सी मत टालना देखन को आये मैया तेरो ललना
सिर पे जटा जूट और नाग काला रूप तेरा बाबा बड़ा है निराला देख डर जायेगो मेरो ललना देखन को आये मैया तेरो ललना
कान्हा को छुपा करके मैया ये बोलीं दान अगर लेलो तो भर दूंगी झोली हीरे मोती मणियों की कोई कमी न देखन को आये मैया तेरो ललना
हीरे मोती मैया हमें न भावें बष अपने लाला की सूरत दिखा दे श्याम बिन तरसें हमारे नैना देखन को आये मैया तेरो ललना
लाला दिखाने को लाईं यशोदा भोले ने कान्हा को जी भर के देखा जुग जुग जीवे मैया तेरो ललना देखन को आये मैया तेरो ललना
Share:

No comments:

Post a Comment