कृष्ण भजन : जादू डाला रे यशोदा तेरे लाला (कृष्ण जी का मस्त भजन सुनिए आप)





जादू डाला रे यशोदा तेरे लाला ने मोह लियो रे यशोदा तेरे लाला ने जादू डाला रे यशोदा तेरे लाला ने
जादू डाला जेल में अवतार लेके मान बढ़ाया रे यशोदा तेरे लाला ने जादू डाला रे यशोदा तेरे लाला ने
जादू डाला जमुना तट पे जल में कूद के नाग नाथा रे यशोदा तेरे लाला ने जादू डाला रे यशोदा तेरे लाला ने
जादू डाला सखियों पे मुरली को बजाय के माखन लूटा रे यशोदा तेरे लाला ने जादू डाला रे यशोदा तेरे लाला ने
जादू डाला द्रोपदी पे चीर को बढाय के बहन बनाया रे यशोदा तेरे लाला ने जादू डाला रे यशोदा तेरे लाला ने
जादू डाला अर्जुन पे गीता को सुनाय के जीत दिलाई रे यशोदा तेरे लाला ने जादू डाला रे यशोदा तेरे लाला ने
जादू डाला राधा जी पे प्रीत को बढ़ाय के रास रचाया रे यशोदा तेरे लाला ने जादू डाला रे यशोदा तेरे लाला ने


Share:

No comments:

Post a Comment