एकादशी भजन : होता है कल्याण ग्यारस करने से (निर्जला एकादशी स्पेशल में मधुर भजन)




होता है कल्याण ग्यारस करने से खुश होते भगवान ग्यारस करने से
ग्यारस के दिन गोबर मंगाओ अंगना लिपाओ चौक पुराओ
हरि को बुलाओ तुम सच्चे मन से खुश होते भगवान ग्यारस करने से
ग्यारस के दिन पंडित बुलाओ कथा सुनो और हवन कराओ कीर्तन कराओ तुम सच्चे मन से खुश होते भगवान ग्यारस करने से
बारस के दिन ब्राम्हण बुलाओ पंडित जिमाओ भांजे जिमाओ दान पुण्य कर लो तुम सच्चे मन से खुश होते भगवान ग्यारस करने से
ग्यारस जैसा ब्रत न कोई हरि को भजे वो हरि को होई ध्यान करो हरि का तुम सच्चे मन से खुश होते भगवान ग्यारस करने से


Share:

No comments:

Post a Comment